प्रयागराज, नवम्बर 15 -- भूमिहीनों को जमीन व आवास देने की मांग पर करछना के डांडू गांव की सैकड़ों महिलाओं ने शनिवार को प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में लोगों के आने की सूचना पर पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया और करछना से शहर तक तमाम जगह पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई। सैकड़ों की संख्या में महिलाओं के आने के कारण किसी ने रोका भी नहीं। नेतृत्वकर्ता पवन कुशवाहा की अगुवाई में आईं महिलाओं को परेड मैदान में 17 नंबर पार्किंग में रोका गया और वहां एडीएम सिटी सत्यम मिश्र, डीसीपी मनीश शांडिल्य ने ज्ञापन लिया। इस दौरान कई थानों की पुलिस तैनात रही। करछना के पवन कुशवाहा कोल मुसहर जाति के लोगों का एक संगठन संचालित करते हैं। लंबे समय से उनकी आवास की मांग थी। उन्होंने ऐसे भूमिहीनों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने की भी मांग रखी। इसके लिए पूर्व में भी प्रदर्शन...