दरभंगा, सितम्बर 15 -- जाले। डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत रविवार को जाले अंचल की ओर से सहसपुर, राढ़ी और रेवढ़ा पंचायत के 55 भूमिहीन परिवारों को दो एकड़ 60 डिसमिल भूमि की बंदोबस्ती एवं वासगीत पर्चा दिया गया। इस भूमि का न्यूनतम मूल्य लगभग 52 लाख रुपए आंका गया है। ये सभी लाभुक भूमिहीन थे। जिला मुख्यालय में भूमिहीनों के बीच बंदोबस्ती एवं वासगीत पर्चा का वितरण किया गया। अपनी जमीन पाकर सभी भूमिहीन परिवार के लोग काफी खुश दिख रहे थे। लाभुकों ने कहा कि अब अपना आशियाना सजेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...