बेगुसराय, जनवरी 21 -- नावकोठी, निज संवाददाता। गौतम धाम खम्हार में 29 जनवरी को आयोजित होने वाली अखिल भारतीय भूमिहार ब्राह्मण महासभा को सफल बनाने के उद्देश्य से नावकोठी में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संस्था के संयोजक सह ऋषि गौतम सेवा संस्थान के सचिव रामबाबू सिंह ने की। संयोजक रामबाबू सिंह ने कहा कि 29 जनवरी को गौतम धाम खम्हार में आयोजित महासभा को पूर्ण रूप से सशक्त और सक्रिय स्वरूप प्रदान किया जाएगा। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में समाज के लोगों से महासभा में भाग लेने की अपील की। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर गौतम धाम खम्हार में माता लक्ष्मी, माता सरस्वती, माता काली एवं माता अन्नपूर्णा की प्राण-प्रतिष्ठा के साथ-साथ दो गजराज की स्थापना भी की जाएगी। सम्मेलन के दौरान जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर संगठन की स्थापना की जाएगी, ...