भदोही, दिसम्बर 31 -- भदोही, संवाददाता। शहर के काशीपुर निवासी हिन्दू नेता सत्य प्रकाश बिंद ने मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेजा। भदोही तहसील के राजस्व कर्मियों एवं अफसरों पर शहर के घमहापुर स्थित उनकी भूमिधरी पर कब्जा कराने का आरोप लगाया। कहा कि आरोपित से 50 हजार रुपये लेकर कब्जा दिया गया है। शिकायत करने पर उन्हें न्याय दिलाने की बजाय धमकी मिल रही है। कहा कि शहर के हिम्मतपुर बकुचिया में बेदखली का आदेश होने के बाद भी तहसील के अधिकारी वहां पर कुछ लोगों को कब्जा दिलाने का काम सरकारी जमीन पर कर रहे हैं। कई मामलों का उल्लेख करते हुए प्रकरण की जांच कराने की मांग मुख्यमंत्री से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...