अलीगढ़, जनवरी 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम जलकल विभाग भूमिगत व अवर जलाशयों की सफाई का काम शुरू कराएगा। 19 स्थानों पर भूमिगत व 26 स्थानों पर ओवरहेड टैंक की सफाई कराई जाएगी। सफाई के दौरान पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। शनिवार 17 जनवरी को सारसौल कांशीराम आवासीय योजना में ओ‌वरहेड टैंक की सफाई होगी, जिससे क्षेत्र में पानी आपूर्ति प्रभावित रहेगी। जीएम जल डा. पीके सिंह ने बताया कि 18 जनवरी को स्वर्णजयंती नगर, 19 जनवरी को सारसौल, 20 को जनकपुरी, 21 को लोधी विहार, 22 को इंद्रा नगर नगला मसानी, 23 को बादाम नगर, 24 को शहंशाबाद, 25 को हमदर्द नगर डी, 27 को किशोरनगर, 28 को जवाहर भवन, 29 को रावणटीला, 30 को खैर बाईपास, 31 को खैर बाईपास के ओवरहेड टैंक की सफाई होगी। इसके अलावा एक फरवरी को स्काई टावर, दो फरवरी को गांधी पार्क, तीन फरवरी को भुजपुरा,...