कानपुर, जनवरी 24 -- नगर पंचायत के कई वार्डों में पेयजल पाइप लाइन लीकेज होने से पानी गलियों में बह रहा है। नगर पंचायत के वार्ड 15 व 14 में करीब आधा दर्जन स्थानों पर पाइप लाइन लीकेज होने से लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। इन वार्डों में भूमिगत पाइप लाइन में पिछले एक महीने से लीकेज है। इसके बावजूद यहां अभी तक मरम्मत नहीं कराई गई। इससे आपूर्ति शुरु होते ही पानी गलियों में बहता रहता है। लीकेज पाइप लाइन के कारण हर दिन हजारो लीटर पानी की बर्बादी होने के साथ लोगों जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों को गंदा पानी पीने को मिल पा रहा है। जलनिगम के जिम्मेदारों से लीकेज पाइप लाइन दुरस्त कराने की मांग की। फत्तेपुर मोहल्ले की मस्जिद सहित छह स्थानों पर पाइप लाइन लीकेज की समस्या अधिक है। शिकायत के बाद भी विभाग ने अभी तक मरम्मत नहीं कराई है...