कानपुर, नवम्बर 15 -- - उत्पीड़न के चलते दो लोग कर चुके हैं आत्महत्या,जेल स्थानांतरित कराने की गुहार कानपुर, संवाददाता। भूमाफिया गजेंद्र सिंह के खिलाफ पीड़ितों ने नेगी मुक्ति मोर्चा बनाकर न्याय की लड़ाई शुरू की। जिसमें जुड़े सदस्यों ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर आरोप लगाया कि आरोपित नेगी ने फ्लैट व दुकानों की बिक्री के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी की। आरोपित ने 43 रजिस्ट्रियां करने के बावजूद पीड़ितों को कब्जा नहीं दिया। जिससे आहत होकर दो लोग आत्महत्या कर चुके है। गजेंद्र सिंह नेगी मुक्ति मोर्चा के सदस्य विवेक गुप्ता ने बताया कि सात साल पहले 75 लाख रुपये लेने के बाद आरोपित ने उनके दो प्लाटों का किराया देने की बात कहकर कब्जा कर लिया। आरोपित ने पुलिस को झूठी जानकारी देकर रुपये लौटने की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने पुलिस द्वारा चलाए गए आपरेशन मह...