हल्द्वानी, दिसम्बर 21 -- कोटाबाग, संवाददाता। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड जनपद शाखा नैनीताल के संघटन का द्विवार्षिक अधिवेशन हल्द्वानी स्थित एक बैंक्वेट हॉल में सम्पन्न हुआ। इस दौरान नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। भूपेंद्र सिंह बिष्ट को जिला अध्यक्ष और नंदन गोस्वामी को जिला मंत्री बनाया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष आई के जोशी, उपाध्यक्ष मोहमद इम्तियाज, संघटन मंत्री जितेंद्र कुमार, संयुक्त मंत्री प्यारे लाल, कोषाध्यक्ष मनमोहन रौतेला और संप्रेक्षक के पद पर उमेश विद्यार्थी का चयन हुआ। मुख्य अतिथि हल्द्वानी महापौर गजराज सिंह बिष्ट, सुरेश भट्ट और संगठन के सदस्य आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...