गाजीपुर, सितम्बर 19 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। नंदगंज थाना क्षेत्र के तुरना गांव में बीते मंगलवार को 65 वर्षीय केदार प्रजापति की मौत उसके ही भतीजे ने भूतप्रेत के चक्कर में की थी। पुलिस ने हत्यारोपी भतीजे को गुरुवार को रामपुर बन्तरा ओवरब्रिज के नीचे से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल ईंट को भी बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 16 सितम्बर को खेत पर सोए वृद्ध 65 वर्षीय केदार प्रजापति का खून से सना शव मिला था। मामले में भतीजे गुड्डू उर्फ संदीप प्रजापति निवासी ग्राम सिरगिथा नामजद था। मुखबिर से सूचना मिली की वह रामपुर बन्तरा ओवर ब्रिज के नीचे से खड़ा है और कहीं भागने के फिराक में है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त सिमेन्टड इंटर लाकिंग ईंट को तुरना गांव के बाहर स्थ...