घाटशिला, अगस्त 27 -- बहरागोड़ा,संवाददाता। बहरागोड़ा प्रखंड की भूतिया पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने के लिए टाटा स्टील के मानसी प्लस प्रोजेक्ट की ओर से मंगलवार को मुखिया विधान चंद्र मंडी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में भूतिया पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने पर मंथन किया गया। इस दौरान मानसी प्लस के ब्लॉक कोडिनेटर संजू नंदी ने बताया कि आदर्श पंचायत बनाने के लिए पंचायत के सभी कर्मियों व आम जनता का भी सहयोग जरूरी है। यहां पर स्वास्थ्य सुविधा, स्वच्छ पानी का उपयोग, सरकारी योजना से लाभ, बाल विवाह, कम उम्र में गर्भधारण, गर्भवती व नवजात शिशु की देखभाल सहित विभिन्न चीजों को लेकर जागरूकता लाना है। सभी के सहयोग से ही आदर्श पंचायत बनना संभव है। इसी संकल्प के साथ सभी मिलकर काम करेंगे और मानसी आदर्श पंचायत का रूपरेखा प्रदान करेंगे। वहीं, मानसी प्लस प्...