गाजीपुर, अक्टूबर 7 -- गाजीपुर। भूतपूर्व सैनिक एसोसिएशन की मासिक बैठक सोमवार को एसोसिएशन कार्यालय पर कैप्टन सुरेन्द्र बहादुर राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में ईसीएचएस में बढ़ी लोकल पर्चेज सीमा के चलते भीड़ प्रबंधन, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में सुधार, गाजीपुर से ही ऑनलाईन कैंटीन कार्ड आवेदन की सुविधा और 3फीएसदी डीए वृद्धि पर चर्चा की गई। साथ ही सैनिकों की पत्नियों के पहचान पत्र बनवाने की जानकारी दी गई। बैठक में आनरेरी कैप्टन हीरा सिंह यादव, सूबेदार नरेंद्र प्रसाद राय, हवलदार रामसुरेश राय समेत कई पूर्व सैनिक उपस्थित रहे। अध्यक्ष ने बताया कि अगली बैठक 6 नवंबर को आयोजित की जाएगी। बैठक में सभी सैनिकों से योजनाओं व सुविधाओं की जानकारी लेकर लाभ उठाने की अपील की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...