बागपत, नवम्बर 3 -- सांसद डा. राजकुमार सांगवान ने सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। सांसद ने बागपत जिले में भूतपूर्व सैनिकों की रैली का आयोजन करने की मांग की। बताया कि जनपद बागपत पश्चिमी उत्तर प्रदेश का एक बहुत अहम व ऊर्जावान क्षेत्र है। यहां के नव-युवकों द्वारा स्वेच्छा से सेना, पुलिस एवं पैरा-मिल्ट्री फोर्स में योगदान देने की प्रथा पुराने समय से चली आ रही है। क्षेत्र में लगभग 50 हजार से ज्यादा सैनिक व उनके परिवार के सदस्य प्रवास करते हैं, लेकिन यह क्षेत्र बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। ऐसे में भूतपूर्व सैनिकों की रैली कराना अत्यन्त आवश्यक है। रैली के द्वारा भूतपूर्व सैनिकों को उनके हितार्थ उपलब्ध सुविधाओं का ज्ञान प्राप्त होगा, और उनकी समस्याओं का समाधान सम्भव हो सकेगा। अनुरोध पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सकारात्मक जवाब...