लखनऊ, जनवरी 21 -- इंदिरा नगर स्थित भूतनाथ बाजार क्षेत्र में लंबे समय से लोगों की परेशानी का कारण बनी सीवर ओवरफ्लो की समस्या का आखिरकार समाधान हो गया है। जलकल विभाग ने सुएज इंडिया के सहयोग से यहां आधुनिक ट्रेंचलैस तकनीक के जरिए नई सीवर लाइन डाली है। करीब 180 मीटर सीवर लाइन बिछाई जा चुकी है, जिससे इलाके की सीवर उफनाने की समस्या काफी हद तक खत्म हो गई है। हिन्दुस्तान ने भूतनाथ बाजार में सीवर उफनाने की समस्या को नौ जनवरी के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इस खबर को जलकल व सूएज के अधिकारियों ने गंभीरता से लिया था। ऐसे में खबर प्रकाशित होने के बाद अधिकारियों ने यहां त्वरित कार्यवाही कराई। कुल 210 मीटर 800 एमएम के डाया की नई सीवर लाइन डालने का फैसला लिया गया। जिसमें से सुएज ने लगभग 180 मीटर लाइन का काम 21 जनवरी तक पूरा कर लिया। इस लाइन को च...