रामपुर, सितम्बर 17 -- नगर में भूड़ामणि आश्रम पर आयोजित 11 दिवसीय भूड़ा मेले का समापन नजदीक है। मंगलवार को आयोजित विराट दंगल में पहलवानों के शानदार दांवपेच देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। नगर ही नहीं, बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग बड़ी संख्या में पहुंचे और रोमांचक मुकाबलों का आनंद लिया। दंगल के साथ ही मेले में लगे सर्कस और झूलों पर भी लोगों की खासी भीड़ रही। खरीदारी के लिए दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें लगीं। वहीं, आश्रम पर गुरु वाला सिद्ध समेत समाधियों पर भक्तों ने पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...