विकासनगर, दिसम्बर 18 -- तहसील क्षेत्र के भूठ गांव के स्कूल के पुराने भवन में दो भाइयों समेत तीन युवकों की संदिग्ध अवस्था में मौत के मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। इस हादसे में मारे गए दो भाइयों के पिता केवल राम निवासी ग्राम डिरनाड कलिच ने प्रशासन से मामले की जांच की मांग की है। वहीं, स्वाभिमान मोर्चा के अध्यक्ष बॉबी पंवार और रुद्र सेना के संरक्षक राकेश उत्तराखंडी ने भी कालसी में एसडीएम त्यूणी को ज्ञापन देकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की। उल्लेखनीय है कि भूठ गांव के जूनियर हाईस्कूल के पुराने भवन के एक कमरे में तीन मजदूर रह रहे थे। रविवार सात दिसंबर को वे देर सुबह तक कमरे से नहीं निकले। आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे तो वहां रसोई गैस की दुर्गंध आ रही थी। काफी आवाज लगाने के बाद भी कमरे के अंदर से जवाब नहीं मिला। ग्रामीणों ने इ...