बिहारशरीफ, सितम्बर 10 -- प्रकृति के संरक्षण और पयर्टन का संगम बताया फोटो : भूटान-राजगीर के नेचर सफारी का भ्रमण करते भूटान के गृहमंत्री ल्योन्पो त्सेरिंग व अन्य। राजगीर, निज संवाददाता। भूटान के गृह मंत्री ल्योन्पो त्सेरिंग, उच्च मठ के शीर्ष धार्मिक गुरु हिज एमिनेन्स, लोपों संग-एनजीएजी येसे दोरजे रिनपोचे तथा पुनाखा से वरिष्ठ धार्मिक प्रतिनिधि ने बुधवार को नेचर और जू सफारी का भ्रमण किया। भ्रमण के बाद उन्होंने इसे प्रकृति का संरक्षण और पयर्टन का संगम बताया। अतिथियों ने सफारी में शेर, बाघ, तेदुंआ, भालू व अन्य वन्य जीवों को नजदीक से देखा और उनके बारे में जानकारी ली। उन्होंने वन्यजीव संरक्षण, प्राकृतिक आावास को सुरक्षित रखने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सफारी प्रबंधन की सराहना की। उन्होंने कहा कि विलुप्त हो रहे जीवों के संरक्षण की दिशा में बे...