अलीगढ़, अक्टूबर 2 -- अलीगढ़। एएमयू के भूगोल विभाग में भूगोलिक सोसाइटी का स्थापना दिवस मनाया गया। नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। सोसाइटी अध्यक्ष प्रो. शाहाब फजल ने विभाग के उत्कृष्ट शैक्षणिक रिकॉर्ड का उल्लेख करते हुए बताया कि विभाग के 31 छात्रों ने जेआरएफ क्वालिफाई किया, 68 छात्रों ने नेट पास किया, सात छात्रों को मौलाना आजाद फैलोशिप मिली और ती आईसीएसएसआर पुरस्कार प्राप्तकर्ता हैं। भूगोल विभाग वर्तमान में अपनी 100 वर्षीय विरासत मना रहा है, जो इसे दक्षिण एशिया का सबसे पुराना भूगोल विभाग बनाता है। विज्ञान संकाय के डीन, प्रो. सरताज तबस्सुम ने शैक्षणिक अनुशासन और विश्वविद्यालय की पारंपरिक मूल्यों को बनाए रखने का महत्व रेखांकित किया। डॉ. मुजीबुल्लाह जुबेरी ने समय प्रबंधन के महत्व पर जोर दिया। सोसाइटी के नव निर्वाचित पदाधिकारियों क...