गाज़ियाबाद, सितम्बर 16 -- गाजियाबाद, प्रमुख संवाददाता। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक के दौरान सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि भूगर्भ जल को दूषित करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को अधिकारी समय और गुणवत्ता पूर्वक तरीके से पूरा करें। जिन योजनाओं में दिक्कत आ रही है उनके बारे में संबंधित विभाग को अवगत कराए। मंगलवार को विकास भवन सभागार में आयोजित दिशा की बैठक की अध्यक्षता करते हुई सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना की तहत बनाए जा रहे आवासों का निर्माण जीडीए जल्द पूरा कराए। जिन विभागों के द्वारा कार्य लंबित है उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाए। बैठक में केंद्र सरकार के समर्थन से चल रही करीब 77 परियोजनाओं के बारे में संबंधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा की गई।...