बक्सर, सितम्बर 12 -- बक्सर, निज संवाददाता। जिले के डुमरांव नगर में बिजली व्यवस्था को बेहतर करने सहित अन्य मांगों को लेकर सामाजिक संगठन स्वयंशक्ति के सदस्य गुरुवार से ही भूख हड़ताल पर बैठे हैं। जो दूसरे दिन भी जारी रहा। सदस्यों ने कहा कि बार-बार विभागीय अधिकारियों से समस्या का निदान कराने के लिए आग्रह किया गया। लेकिन, कोई सुनवाई नहीं होने पर भूख हड़ताल का रास्ता अख्तियार करना पड़ा। इनकी मांगों को लेकर नगर परिषद की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मांगों के आलोक जवाब दिया है। हड़तालियों ने नगर में पर्याप्त ट्रांसफॉर्मर लगाने के सवाल कहा गया है कि शहर में छठिया पोखरा, नया थाना, नया भोजपुर एवं स्टेशन रोड सहित आवश्कतानुसार ट्रांसफॉर्मर लगाए हैं। वहीं, डुमरांव ग्रिड से खपत के अनुसार पर्याप्त बिजली देने की मांग पर कहा गया कि ग्रिड से पर्याप्त आपूर्...