नोएडा, दिसम्बर 27 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र के कुलेसरा गांव में रहने वाली एक महिला ने भूखंड की चारदीवारी तोड़ने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता चांद मुनि देवी ने बताया कि कुलेसरा पुस्ता रोड के समीप उसने 100 वर्ग मीटर का भूखंड खरीदा था। इस भूखंड पर उसने चारदीवारी कराकर गेट लगवा दिया। आरोप है कि कुछ लोगों ने भूखंड की चारदीवारी को तोड़ दिया। पीड़िता ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की। महिला का आरोप है कि आरोपी धमकी देकर भाग गए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जोधराज, जयनंद, निशांत और जयवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

ह...