नोएडा, अक्टूबर 3 -- ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण ने आवासीय भूखंड योजना के आवंटियों को एक और मौका दिया है। उनको 16 अक्तूबर तक आवंटन राशि जमा कराने का समय दिया गया है। इसके बाद यीडा भूखंडों का आवंटन रद्द कर सकता है। आवंटियों को विलंब से आवंटन राशि जमा कराने पर ब्याज का भुगतान भी करना होगा। यीडा ने 11 जुलाई को लॉटरी के माध्यम से 200 वर्गमीटर के 276 भूखंडों का आवंटन किया था। प्राधिकरण की आवंटन दर के हिसाब से भूखंड की कीमत 70 लाख रुपये है। दस प्रतिशत राशि आवेदन के समय पंजीकरण शुल्क के तौर पर जमा कराई गई थी। लॉटरी में भूखंड आवंटन होने पर शेष 90 प्रतिशत राशि यानि 63 लाख रुपये एकमुश्त आवंटन पत्र जारी होने के साठ दिन में जमा कराने की शर्त थी, लेकिन अधिकतर आवंटी राशि जमा नहीं करा पाए। उन्होंने मौका देते हुए यीडा ने 16 अक्टूबर तक शेष 90 प्रतिशत राश...