मेरठ, सितम्बर 9 -- रक्षापुरम आवासीय योजना में वर्ष 2009 में आवंटित किए गए प्लॉटों पर अभी तक आवंटियों को कब्जा नहीं मिल सका है। पिछले 16 साल से आवंटी मेरठ विकास प्राधिकरण के चक्कर काटकर थक चुके हैं। इसको लेकर सोमवार को पीड़ित आवंटियों ने मेडा भवन पहुंचकर प्रदर्शन किया और मेडा वीसी से आवंटित प्लाटों पर कब्जा दिलाने की गुहार लगाई। वीसी संजय कुमार मीना ने पूरा मामला जानने के बाद आवंटियों को मेडा सचिव से मिलने के लिए भेज दिया। इसके बाद आवंटी मेडा सचिव आनंद कुमार सिंह से मिले। मेडा सचिव ने बताया कि आवंटित भूखंडों की जमीन पर कोर्ट विवाद होने के चलते विलंब हो रहा है। जैसे ही कोर्ट का फाइनल आदेश आएगा तो उसके अनुसार व्यवस्था कर दी जाएगी। आवंटियों ने रक्षापुरम की बजाय दूसरी आवासीय योजनाओं में भी प्लॉटों को समायोजित करने की मांग की। इस मौके पर आवंटी ...