गोपालगंज, जनवरी 28 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। आपदा प्रबंधन विभाग के तत्वावधान में जिलेवासियों को भूकंप सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा। कलेक्ट्रेट परिसर से बुधवार को भूकम्प सुरक्षा पखवारा के तहत जागरूकता प्रचार वाहन को डीएम पवन कुमार सिन्हा, डीडीसी गौरव कुमार व एसडीएम राजेश्वरी पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बताया गया कि प्रचार वाहन सभी प्रखंडों में भ्रमण कर जिलेवासियों को भूकंप सुरक्षा के प्रति जागरूक करेगा। बताया गया कि भूकंप सुरक्षा पखवारा का उद्देश्य संबंधित आपदाओं के प्रति आम जनमानस में जागरूकता एवं तैयारियों को सुदृढ़ करना है। पखवारा के तहत प्रचार वाहन, नुक्कड़ नाटक, पंपलेट वितरण, जागरूकता संदेशों के बैनर और एसडीआरएफ टीम द्वारा स्कूलों में मॉक ड्रिल के माध्यम जागरूकता फैलायी जा रही है। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान आ...