लखनऊ, दिसम्बर 19 -- लखनऊ प्रमुख संवाददाता शहरी खोज एवं बचाव यानी यूएसएआर की तैयारियों को परखने के उद्देश्य से एनडीआरएफ के सहयोग से छावनी में मॉकड्रिल हुई। आर्मी मेडिकल कोर सेंटर एंड कॉलेज के तत्वावधान में अधिकारी प्रशिक्षण महाविद्यालय की ओर से एक विशेष प्रदर्शन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 11वीं एनडीआरएफ के डीआईजी मनोज कुमार शर्मा के समन्वय से आयोजित हुआ। इसमें भूकंप के कारण भवन ढहने की नकली स्थिति तैयार कर एनडीआरएफ बटालियन की त्वरित कार्रवाई का प्रदर्शन किया गया। उप कमानधारी अनिल कुमार पाल के नेतृत्व में बचाव टीम ने यूपीएसडीआरएफ के दो प्रशिक्षित खोजी कुत्तों और उनके हैंडलरों के साथ एएमसी स्टेडियम में अभ्यास प्रस्तुत किया। प्रदर्शन के दौरान मलबे में फंसे लोगों की तलाश, सुरक्षित निकासी, प्राथमिक चिकित्सा सहायता केंद्र की स्थापना और विभि...