भागलपुर, अक्टूबर 11 -- सबौर संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के जय मां काली पूजा समिति द्वारा आयोजित एवं जॉइंट्स स्पोर्ट क्लब ममलखा के संचालन में शुक्रवार को 42 वां चैलेंज फुटबॉल कप टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल मैच इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय ममलखा के ग्राउंड पर भुवालपुर व फरका के बीच खेला गया। फरका की टीम ने भुवालपुर की टीम को 2-0 से हरा दिया। फरका के खिलाड़ी रोहन कुमार और हरि एक-एक गोल किया। इससे पहले मैच का उद्घाटन ममलखा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सोनी देवी और फरका पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद मंडल ने किया। भूमिका मनोज कुमार मंडल, पंकज कुमार टाइगर, अभय कुमार, उद्घघोषक, नीरज मल्होत्रा मिथुन कुमार, स्कोरर धर्मेंद्र रहे। इस दौरान परशुराम मंडल और मुकेश यादव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...