बिजनौर, सितम्बर 16 -- हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव सिसौना निवासी नागेश त्यागी व राकेश त्यागी की होनहार पुत्री भुवनेश्वरी त्यागी का चयन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग लखनऊ द्वारा आंगनबाड़ी विभाग में पर्यवेक्षक के पद पर किया गया है। भुवनेश्वरी त्यागी ने बताया कि उन्हें शीघ्र ही उत्तर प्रदेश सरकार के समेकित बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी विभाग में सहारनपुर जनपद में आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक के पद पर तैनात किया जाएगा। । उनका चयन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा प्रतियोगी परीक्षा उपरांत किया गया है। बीती 21 अगस्त को जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा उन्हें नियुक्ति पत्र जारी किया गया है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर के साथ-साथ माता-पिता गुरुजनों एवं अपने मार्गदर्शकों को दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...