रामगढ़, जून 7 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। कोयलांचल भुरकुंडा के पटेलनगर और भदानीनगर के बीच अब दूरी नहीं, बल्कि एक नया पुल है जो हजारों लोगों की जिंदगी को आसान बना देगा। शुक्रवार को इस महत्वपूर्ण पुल के भव्य उद्घाटन के लिए समारोह आयोजित हुआ, जहां सांसद मनीष जायसवाल और विधायक रोशनलाल चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर पुल जनता को समर्पित किया। करीब 50 लाख रुपए की लागत से डीएमएफटी फंड से बने इस पुल को लेकर क्षेत्रीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। लोगों की भीड़, उत्सव जैसा माहौल और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी ने इस उद्घाटन को एक यादगार अवसर बना दिया, जिसके गवाह मुखिया व्यास पांडेय, पंसस रोहित सोनी, कुमेश उरांव, विश्वरंजन सिन्हा, राकेश चौधरी, योगेश दांगी, पूनम साहू, कवि राय, राकेश सिन्हा, शंभू दुबे, अशोक सोनी, रघुवीर राय, महेंद्र राणा, सतीश...