रामगढ़, अक्टूबर 11 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। कोयलांचल भुरकुंडा समेत आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को करवा चौथ का पर्व श्रद्धा, भक्ति और परंपरा के साथ धूमधाम से मनाया गया। रिवर साइड स्थित प्रवीण शर्मा के आवास पर आयोजित सामूहिक पूजन में क्षेत्र की सुहागिनें सोलह श्रृंगार कर पारंपरिक परिधान में शामिल हुईं। लाल चुनरी, चूड़ियां, बिंदी, मेहंदी और मांग में सिंदूर से सजी महिलाओं की आभा देखते ही बन रही थी। सुबह सूर्योदय से पहले व्रतियों ने सहरी कर निर्जला उपवास की शुरुआत की। शाम चार बजे सभी ने मिलकर गौरी-गणेश की पूजा की और करवाचौथ व्रत कथा सुनी। थालियों में रोली, चावल, दीपक, मिठाई और करवरा सजाकर महिलाओं ने पूजा की विधियों का पालन किया और एक-दूसरे को करवरा व कथा सामग्री भेंट की। पूजा स्थल पर मंगल गीतों की गूंज और सुहागिनों की हंसी-ठिठोली से माह...