चम्पावत, जनवरी 27 -- लोहाघाट। लोहाघाट के भुमलाई गांव में बाबा गंगनाथ की देवखली का पुनर्निर्माण शुरू हो गया है। इस दौरान देव डांगरों ने अवतरित होकर आशीर्वाद दिया। देवखली का निर्माण जन सहयोग से किया जाएगा। कर दिया है। बुजुर्ग ग्रामीण गोपाल राम ने बताया कि देवडांगरों से अनुमति मिलने के बाद देव खली का पुनर्निर्माण शुरू किया गया है। बताया कि यह कार्य गांव के 23 लोगों के परिवार के सहयोग से किया जा रहा है। गोपाल राम, मनोज कुमार, शुभम कुमार, दीपांशु आर्या, अमन कुमार, शेखर, विनोद, मुकेश, नंदू, कृष्ण प्रसाद, भागीरथी देवी, कमला देवी,आशा देवी, रेखा देवी, मधी देवी ने सहयोग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...