संभल, सितम्बर 30 -- विकास खंड संभल की ग्राम पंचायत भारतल मदापुर में केयर टेकर का कई माह से भुगतान न होने और अनुबंध न कराने के मामले में ग्राम पंचायत सचिव पर कार्रवाई शुरू हो गई है। मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने बताया कि खण्ड विकास अधिकारी ने 20 सितम्बर को सचिव सतेन्द्र सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। 30 सितम्बर को हुई समीक्षा में पाया गया कि सचिव ने न तो अनुबंध कराया और न ही केयर टेकर का भुगतान किया। प्रथम दृष्टया सचिव को दोषी मानते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को उनके विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। सीडीओ ने बताया कि खण्ड विकास अधिकारी, को तत्काल प्रभाव से अनुबंध की प्रक्रिया पूरी कर लंबित भुगतान तीन दिनों के कराते हुए सूचना कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...