उन्नाव, जनवरी 14 -- उन्नाव। जिले की 1037 ग्राम पंचायतों में शुद्ध पेयजल मुहैया कराने वाली हर घर जल योजना थम सी गयी है। कारण है, की संस्था ने 40 फीसद काम कर लिया और भुगतान अब तक बकाया है। लक्ष्य के सापेक्ष काम पूरा करने पर भी सवाल खड़े होंगे लगे है। रिमाइंडर पत्रविभाग ने भेजे पर असर नही हुआ। भारत सरकार द्वारा जल जीवन मिशन (फेज-4) के तहत चलाई जा रही सतही स्रोत आधारित ग्राम समूह पेयजल योजना का काम डेढ़ साल पहले शुरू हुआ था। योजना के जरिए 26 जनवरी 2026 तक 1037 ग्राम पंचायतों की करीब 25 लाख की आबादी को नल से जल उपलब्ध कराने की समयसीमा निर्धारित की गई है। जिले में कार्यदायी फर्म मेसर्स मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर काम कर रही है। फर्म को अक्तूबर 2024 से भुगतान नहीं हुआ है। फर्म के करीब 321.63 करोड़ के बिल पोर्टल पर अपलोड हैं। भुगतान लंबित ...