गंगापार, सितम्बर 7 -- बंद पड़ी कताई मिल के श्रमिकों ने रविवार को बैठक आयोजित कर श्रमिकों के बकाए का संपूर्ण भुगतान करने की बात कही। बीएनटी इंटर कॉलेज मेजारोड में हुई श्रमिकों की बैठक में मौजद रहे श्रमिक नेता रघुनंदन गुप्त ने कहा कि बंद पड़ी कताई मिल के श्रमिकों के बकाए के भुगतान सहित अन्य मामला कोर्ट में चल रहा है। कोर्ट ने संपूर्ण बकाया भुगतान करने का आदेश दे रखा है, फिर आंशिक भुगतान क्यों किया जा रहा है। बैठक में सुशील कुमार, घनश्याम यादव, रामकिशन, शोभनाथ, पार्वती देवी, शान्ति देवी, ज्ञानशंकर मिश्र सहित कई श्रमिक मौजूद रहे। चार दशक पूर्व मेजा की पठारी सरकारी जमीन पर कताई मिल की स्थापना की गई थी, जिसे यार्न कंपनी के अधिकारियों ने घाटे में दिखाकर बंद कर दिया। मिल बंद हो जाने से हजारों की संख्या में कार्यरत रहे श्रमिक बेरोजगार हो गए। इन श्रम...