लखनऊ, दिसम्बर 27 -- - आउटर क्षेत्रों में आधे-अधूरे काम से उपभोक्ता परेशान - गोमतीनगर, अमौसी जोन में सबसे अधिक मामले लंबित केस-एक गोमतीनगर विस्तार निवासी सुचिता यादव ने 15 अक्तूबर को 66,080 रुपये जमा किया। इसके बाद लेसा ने खंभे लगा दिये, लेकिन आज तक एबीसी (एरियल बंच कंडक्टर) नहीं बिछाया। जिससे आज तक उन्हें कनेक्शन नहीं मिल सका। केस-दो चिनहट के सरोज खरवार ने चार अक्तूबर को 84,665 रुपये जमा किया। इसके बावजूद आज तक बिजली का कनेक्शन नहीं मिला। पीड़ित कई बार जूनियर इंजीनियर, एसडीओ से मुलाकात की, लेकिन कुछ नहीं हुआ। लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी में बिजली विभाग की लापरवाही उपभोक्ताओं पर भारी पड़ रही है। नए कनेक्शन के लिए हजारों रुपये की फीस जमा करने के तीन महीने बाद भी लेसा कई इलाकों में बुनियादी ढांचा तैयार करने में विफल रहा है। विभाग ने कई जग...