उरई, जनवरी 20 -- उरई। कदौरा ब्लॉक के ग्राम मरगांया में वर्षों पूर्व कराए गए सामुदायिक शौचालय के निर्माण का आज तक पूरा भुगतान नहीं हो पाया जबकि इसको लेकर सीडीओ एवं डीपीआरओ द्वारा भी आदेश दिए जा चुके हैं। प्रधान सचिव की मनमानी को लेकर ठेकेदार ने डीएम से भुगतान कराने की मांग की है। ग्राम हांसा निवासी मइयादीन ठेकेदार ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि ग्राम पंचायत मरगांया में उन्होंने बर्ष 2020 में छह सीटर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य कराया था। उक्त निर्माण कार्य का करीब आधा 2 लाख 69 हजार रुपए भुगतान आज भी अवशेष है। इसी तरह उक्त ग्राम पंचायत के मजरा रामदास डेरा के प्राथमिक विद्यालय की रँगाई पुताई का भी कार्य किया था। इस कार्य के भी 77000 रुपए का भुगतान आज भी अवशेष है। ठेकेदार का आरोप है कि सचिव और प्रधान ...