बोकारो, अगस्त 27 -- बेरमो, प्रतिनिधि। चंद्रपुरा अंचल के दुगदा स्थित परसाटांड़ गांव के भुइयां जाति के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पत्र देकर न्याय की फरियाद या फिर इच्छा मृत्यु का आदेश देने की गुहार लगाई है। पत्र में वहां रहने वाले सिकंदर भुइयां, काजल कुमारी, सुनीता देवी, चमेली देवी आदि ने कहा कि जिस जमीन पर वे घर बना कर रहे हैं उसे वहां के निवासी पूर्व प्रधान मंगर महतो ने हमारे पूर्वज गोविंद भुइयां को दस डिसमिल जमीन दान में दिया था। पिछले 50 साल से पूरा परिवार वहां रहकर गुजर बसर कर रहा है। कुछ दिनों से वहीं के बेलटांड़ निवासी हरि महतो व उनके परिजन एक हुकुमनामा बनाकर वहां से हटने का दबाव दे रहे हैं तथा जमीन की घेराबंदी भी करा रहे हैं। जिससे उन सभी का पूरा परिवार भयभीत है। सभी ने मुख्यमंत्री से न्याय की मांग करते हुए हरी महतो की सभी जमीन व क...