भभुआ, अक्टूबर 18 -- अभ्यथिर्यो के साथ आई भीड़ के कारण जाम हो गयी भभुआ शहर की सड़कें रोड जाम में फंसे वाहन चालकों व खरीदारी करने आए लोगों को हुई परेशानी (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव के लिए भभुआ अनुमंडल कार्यालय में नामांकन के लिए शनिवार को आने वाले प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ को ड्रॉप गेट पर प्रशासनिक व पुलिस अफसर नहीं रोक सकें। अभ्यथिर्यो के साथ आई भीड़ के कारण भभुआ शहर की सड़कें जाम हो गयीं। भभुआ अनुमंडल कार्यालय में नामांकन के लिए भभुआ व चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न दलों व निर्दलीय प्रत्याशी पहुंचे थे। लेकिन, उनके साथ काफी समर्थक आए थे। भभुआ व चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के भगवानपुर, भभुआ, बेलांव, चैनपुर, चांद, चैनपुर व अधौरा क्षेत्र से लोगों की भीड़ शहर में आई थी। प्रत्याशियों के समर्थक तो आए ही, धनतेरस की खरी...