प्रयागराज, जनवरी 11 -- प्रयागराज, संवाददाता। गंगा समग्र के शिविर में रविवार को गंगा पुत्र भीष्म की जयंती गंगा रक्षा संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम में गंगा की अविरलता और निर्मलता बनाए रखने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता काशी प्रांत संयोजक राकेश मिश्र ने की। मुख्य अतिथि प्रो सत्य पाल तिवारी ने कहा कि गंगा केवल नदी नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति का प्राण है। गंगा के बिना हिंदुत्व की कल्पना संभव नहीं है, इसलिए इसका संरक्षण प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। मुख्य वक्ता क्षेत्रीय संगठन मंत्री गंगा समग्र संजय ने कहा कि वेदों-पुराणों में मां गंगा का विस्तार से वर्णन है। गंगा का अवतरण समस्त प्राणियों के कल्याण और मोक्ष के लिए हुआ। इस अवसर पर दिव्या, नीलम, आलोक, अजय, राजेश, अम्बरीष, विश्व प्रताप, शिवजी, संजय, अवध नारायण, कमलेश, मसु...