गंगापार, दिसम्बर 28 -- दिसंबर माह में सर्दी ने अपना रौद्र रूप अख्तियार किया है। बीते कई दिनों से चल रही शीतलहर व कोहरे के कारण लोग गलन से परेशान हैं। स्कूलों में छुट्टी है लेकिन कॉलेज में छात्र छात्राएं अलाव की मदद से दिन गुजार रहे हैं। कुछ ग्राम प्रधानों ने अपने स्तर पर अलाव की व्यवस्था की है, लेकिन अधिकांश स्थानों पर इसकी कमी साफ देखी जा रही है। जिलाधिकारी प्रयागराज के आदेश पर कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है, लेकिन कॉलेज खुले हैं। छात्र-छात्राएं भीषण सर्दी में कॉलेज पहुंच रहे हैं और उनके लिए अलाव ही एकमात्र सहारा है। कटरा दयाराम बागी स्थित विद्यावती देवी पीजी कॉलेज में भी अलाव की व्यवस्था की गई, जहा छात्र छात्राएं आग तापते दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...