गिरडीह, दिसम्बर 22 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ में उपायुक्त के आदेश का पालन नहीं हो रहा है। कड़कड़ाती ठंड में जरूरतमंद लोगों को अब तक कंबल उपलब्ध नहीं कराया गया है और न ही अलाव की व्यवस्था की गई है। पदाधिकारियों के इस रवैया से जनता पूरी तरह से परेशान हैं। कंबल प्रखंड और पंचायत की शोभा बढ़ा रहा है। पदाधिकारी और पंचायत के मुखिया मूकदर्शक बने हुए हैं। उपायुक्त ने सभी बीडीओ-सीओ को पहले से ही निर्देश दिया है कि लकड़ी और कोयले की कमी किसी भी हाल में न हो। मौसम की स्थिति को देखते हुए जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त अलाव की व्यवस्था की जाए। लेकिन इसके विपरीत जमुआ प्रखंड में न तो कंबल वितरण किया गया और न ही अलाव की व्यवस्था की गई। शाम होते ही चौक चौराहों पर पसर जाता है सन्नाटा जमुआ के विभिन्न चौक-चौराहों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों में अलाव की व्यवस्था नहीं होन...