महाराजगंज, जुलाई 9 -- झनझनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नदुआ बाजार स्थित बागापार-झनझनपुर मुख्य मार्ग पर सोमवार रात करीब 9 बजे पटेल ईंट उद्योग के सामने दो बाइकों में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में घायल हुए युवकों की पहचान अमरजीत वर्मा (32) निवासी बहेरवा, गुंजेश यादव (22) निवासी कोदईपुर बागापार, निखिल यादव (24) निवासी बरईठवा और प्रद्युम्न यादव (25) निवासी कोदईपुर के रूप में हुई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां जांच के दौरान डॉक्टरों ने प्रद्युम्न यादव को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल अमरजीत की हालत बिगड़ने पर पहले गोरखपुर मेडिकल कॉलेज और फिर पीजीआई...