अररिया, जनवरी 10 -- भरगामा । निज संवाददाता भरगामा प्रखंड क्षेत्र में भी शीतलहर जारी है। गरीबों के लिए तो ये शीतलहर मुसीबत बनकर आई है। इधर शुक्रवार को समाजसेवी व युवा नेता रमन सिंह ने भरगामा प्रखंड क्षेत्र के जयनगर गांव में 51 जरूरतमंद गरीब, विधवा, असहाय दिव्यांग, निर्बल बुजुर्ग व्यक्ति के बीच कंबल का वितरण किया । इस मौके पर समाजसेवी रमन सिंह सहित विरेन्द्र सिंह, बबलू सिंह, रामविनय सिंह, रामविलास यादव ने बताया कि ठंड को जयनगर पंचायत के जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया है ताकि शीतलहर से इन लोगों को निजात मिल सके। बताया कि भरगामा प्रखंड के सभी पंचायत में बारी-बारी से कंबल का वितरण किया जाएगा । इस बार बढ़ती ठंड को देखते हुए जयनगर गांव मे 51 पीस गर्म कंबल का वितरण किया गया। मौके पर बाबू साहब सिंह , संतोष राम ,मन्नी सिंह, बीनू झा, आशीष स...