बगहा, दिसम्बर 22 -- इस साल दिसंबर महीने का एक पखवाड़े बीतने के बाद अचानक कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। लगातार चार-पांच दिनों से पड़ रही ठंड से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। एक तरफ जहां सड़के सुनसान हो गई है, वहीं चौक-चौराहा पर अलाव की व्यवस्था नहीं होने से लोगों में आक्रोश भी पनपना लगा है। नगर के राजगुरु चौक, नया बाजार, खुदाबख्श चौक, तीन लालटेन, जनता सिनेमा चौक समेत कहीं भी अलाव नहीं जलाया गया है। इस कारण लोग परेशान हैं। दुकानदारों का कहना है कि दुकान में से रद्दी निकाल जलाकर किसी तरह ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं। इसमें कार्टन और लकड़ी के सामान शामिल हैं। तीन लालटेन चौक पर दुकान करने वाले आस मोहम्मद, मिंटू पटेल, विजयकांत ने बताया कि दुकान में से सामान निकाल जलाकर उसी से हाथ-पैर सेंक रहे हैं। कोई यहां देखने वाला नहीं है। तीन लालटेन चौक मु...