मधेपुरा, दिसम्बर 29 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में कड़ाके की ठंड व शीतलहर के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले एक सप्ताह से लगातार बढ़ रही ठंड का आलम यह है कि लोग घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं। भीषण ठंड व पछुआ हवा के कारण लोगों की दिनचर्या पूरी तरह प्रभावित हो गयी है। बाजार में लोगों की आवाजाही काफी कम हो गयी है। शाम ढलने के साथ ही लोग जरूरी काम पूरा कर वापस घर लौट रहे हैं। बाजार में छोटी-बड़ी दुकानें भी सात से आठ बजे तक बंद हो रही है। बाजार में कारोबार की रफ्तार धीमी हो गयी है। दुकानें भी सुबह में देर से खुल रही है और शाम ढलते ही बंद हो जा रही है। दुकानदारों की मानें तो ग्राहकों की आवाजाही पिछले दस दिनों से काफी कम हो गयी है। सबसे अधिक परेशानी फुटकर दुकानदारों को हो रही है। ऐसे दुकानदारों का कहना ...