शाहजहांपुर, दिसम्बर 27 -- भीषण ठंड को देखते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सौजन्य से जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम में एसपी राजेश द्विवेदी, सिटी एसपी देवेंद्र कुमार और सीओ सिटी पंकज पंत की वनखंडीनाथ मंदिर और मेडिकल कॉलेज समेत अन्य क्षेत्रों में जरूरतमंदों को राहत दी गई। एसपी ने अन्य स्थानों पर भी कंबल वितरण करने को कहा। महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम ने कहा कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। प्रांतीय मंत्री सुरेंद्र सिंह सेठ, महानगर महामंत्री अमित शर्मा, युवा महानगर अध्यक्ष हनी सिंह, वरिष्ठ मंत्री रेहान मिर्जा सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...