बस्ती, दिसम्बर 27 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। अपराध और अपराधियों की धड़पकड़ में दिन-रात एक करने वाले पुलिस कर्मियों को ठंड और शीतलहर से बचाने का कोई इंतजाम नहीं है। जब कड़ाके की ठंड में हर कोई गर्म बिस्तरों पर गहरी नींद ले रहा होता है तब पुलिसकर्मी हड्डियों में चुभने वाली शीतलहर के बीच जान जोखिम में डालकर सड़कों पर गश्त करते दिखाई देते हैं। वहीं ठंड की चपेट में आकर कई पुलिस कर्मी बीमार भी पड़ जाते हैं। पड़ोसी जनपद संतकबीरनगर को जोड़ने वाले महुली मार्ग का देईसांड़ बाजार लालगंज थाने का बॉर्डर है। देईसांड़ से बस्ती मार्ग पर बनकटी, महादेवा, पाकरडाड़, महसों और निपनिया चौराहे के आसपास के इलाके लालगंज पुलिस की निगरानी करती हैं, वहीं इसके अलावा लालगंज कस्बा, कुदरहा, बानपुर और पक्कवा बाजार तक गश्त कर जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाती है। लेकिन इस भीषण ठंड में ...