भागलपुर, जनवरी 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिले में भीषण ठंड व घना कोहरा के कारण सभी सरकारी व निजी स्कूल समेत कोचिंग संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधियां चार जनवरी तक बंद रहेगी। जिलाधिकारी के निर्देश पर यह अधिसूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बुधवार शाम को जारी की। इसके तहत कक्षा आठ तक की पढ़ाई बंद रहेगी। जबकि कक्षा नौ से 12वीं तक की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 10 बजे से 3.30 बजे के बीच संचालित की जाएगी। बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर विशेष कक्षाएं जारी रहेंगी। बता दें कि 25 से 31 दिसंबर तक सरकराी स्कूल में शीतकालीन अवकाश था। वहीं पहले से ही निजी स्कूलों में चार जनवरी तक छुट्टी की घोषणा थी। लेकिन भीषण ठंड में एक जनवरी से स्कूल खुलने को लेकर अभिभावक अपने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थे। छुट्टी को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश के बाद अभिभावकों को र...