मुंगेर, दिसम्बर 20 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जिले में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी ने एक आदेश जारी कर जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों तथा कोचिंग संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधियों को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है। जिला जन सम्पर्क कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, यह आदेश आज 20 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक प्रभावी रहेगा। इस अवधि में जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों सहित कोचिंग संस्थानों में कक्षा दसवीं तक की सभी कक्षाएं पूर्णतः स्थगित रहेंगी। जबकि, कक्षा 11वीं एवं उससे ऊपर की कक्षाओं का संचालन पूरी सतर्कता के साथ किया जाएगा। इन कक्षाओं को सुबह 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक संचालित करने का निर्देश दिया गया है, ताकि विद्यार्थियों को अत्यधिक ठंड से बचाया जा सके। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों के सं...