गंगापार, दिसम्बर 21 -- रविवार को अवकाश के बावजूद विकास खंड मेजा के न्यू पीएचसी ईटवा कला, कोहड़ार, दसौती में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। भीषण ठंड के बावजूद मरीजों की संख्या ठीक-ठाक रही। सीएचसी मेजा के अधीक्षक डॉ, शमीम अख्तर सुबह से तीनों पीएचसी का सुपरविजन करते रहे। अधीक्षक ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मेले में न्यू पीएचसी ईटवा में डॉ लवकुश की अगुवाई में 52 मरीजों का परीक्षण किया गया, न्यू पीएचसी दसौती में डॅा वीके चौधरी की देखरेख में 46 मरीज देखे गए। कोहड़ार न्यू पीएचसी पर डॉ अनिल कुमार पटेल की अध्यक्षता में कुल 85 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें दवाएं व उचित सलाह दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...