गंगापार, जून 15 -- गर्मी से व्याकुल युवक की अचानक सड़क पर गिरकर चिलबिला बाजार में मौत हो गई। मौत की सूचना पर पहुंच पुलिस कर्मियों ने शव अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन पहचान न हो पाने पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार देर रात मांडा थाना क्षेत्र के दिघिया चौकी अंतर्गत प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर चिलबिला बाजार में 29 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव सड़क के किनारे पड़ा मिला। सूचना पर दिघिया चौकी की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव के शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाया। युवक नीले रंग का टीशर्ट और भूरे रंग का पैंट पहने हुए था। इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह का कहना है कि ग्रामीणों के अनुसार युवक बाजार में अक्सर घूमते फिरते देखा जाता था। संभवतः भीषण गर्मी के चलते उसकी मौत हुई है। फिलहाल शिनाख्त न होने पर पुलिस न...