शामली, जून 10 -- भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ने से समाजसेवी संगठनों द्वारा सोमवार को मीठे पानी की छबील लगाकर लोगों को शर्बत का वितरण किया गया। सोमवार को शहर के झिंझाना रोड पर प्रमुख समाजसेवी व वीवी इंटर कालेज के प्रबंधक संजय संगल द्वारा भीषण गर्मी में लोगों को राहत देने के लिए ठंडे पानी की छबील लगाई। इस दौरान उनके द्वारा आने जाने वाले राहगीरों को शर्बत वितरित किया गया। जिससे लोगों की भीषण गर्मी में प्यास बुझ सकी। इस अवसर पर डा. अनुराग शर्मा, मनोज शर्मा, मुस्तफा, सागर गर्ग, आयुष संगल, विक्रांत गर्ग, नीरज संगल, वाहिद, सुमैर, शिवम शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...